ये मोमबत्तियां जलाने का वक्त नहीं है,
मशालें जलाने का वक्त है।
Dr. Shiben Krishen Raina |
आज सारी मानवता शर्मसार है ... आखिर हमारी प्रार्थनाएं और चिकित्सकों के सभी प्रयास, विफल हो गए . दामिनी को हम नहीं बचा सके ... अफ़सोस | दामिनी जीना चाहती थी, मानवता की सेवा करना चाहती थी, मगर उसकी यह इच्छा पूरी न हो सकी ... परमात्मा दामिनी की आत्मा को शान्ति प्रदान करें ... दामिनी के गुनाहगारों को कठोर से कठोर सज़ा मिले और भविष्य में ऐसी घटना दुबारा ना हो, हम और सरकार इस बात को सुनिश्चित करें. दामिनी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी, जब हम गैंग रेप जैसी घटनाओ को रोकने में सफल होंगे। इस बेटी का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिये. हम सब भारतवासियों को यह शपथ लेनी होगी कि किसी लड़की/ महिला पर अत्याचार नहीं होने देंगे. अपनी जान पर खेलकर भी हम उसकी हिफाज़त करेंगे।
(कवयित्री दिव्या शुक्ला की ये पंक्तियाँ उद्दृत कर रहा हूँ) “मुझे श्रद्दांजली नहीं चाहिए एक वादा चाहिए तुम सब से दुनिया की हर बेटी में मुझे देखना मेरी पीड़ा मत भूलना --याद रखना जिंदा हूँ मै क्या मै विश्वास करूँ ?नहीं भूलोगे तुम सब सिर्फ बातें और नारे बन कर न रह जाऊं मै हर बेटी में मेरा ही अंश देखना ---देखोगे न उन बारह दिनों का संघर्ष --सार्थक होगा फिर किसी दामिनी को श्रधांजली न देनी पड़े मै झकझोर के जगा रही हूँ तुम सब का ज़मीर” ------‘दामिनी” |
Copyrights © 2007 Shehjar online and KashmirGroup.com. Any content, including but not limited to text, software, music, sound, photographs, video, graphics or other material contained may not be modified, copied, reproduced, republished, uploaded, posted, or distributed in any form or context without written permission. Terms & Conditions. The views expressed are solely the author's and not necessarily the views of Shehjar or its owners. Content and posts from such authors are provided "AS IS", with no warranties, and confer no rights. The material and information provided iare for general information only and should not, in any respect, be relied on as professional advice. Neither Shehjar.kashmirgroup.com nor kashmirgroup.com represent or endorse the accuracy or reliability of any advice, opinion, statement, or other information displayed, uploaded, or distributed through the Service by any user, information provider or any other person or entity. You acknowledge that any reliance upon any such opinion, advice, statement, memorandum, or information shall be at your sole risk. |
Yeh Dhamini ka Dhaman hai Sabhya Samaaj pey ek dhabhaa kayarun ko khoon ki pehchaan kanhaa Bas sirf sar jukaatey hai aur kartey hai shoke sabhaa.
Added By vinod razdan