Hindi Gazal Suraj Sa Roshan by Prof Sanjay Kaul | |
| |
Lyrics: Prof Sanjay Kaul Singer and Music composer: Anirban Chakrabarty Filmed and Video: Deepak Ganju | |
सूरज सा रोशन, चाँद सी सुन्दरता प्यार में सब ये समाये धुंधले साये में जादू सी आहट, इस दिल को कैसे समझाये सूरज… ख्वाबों की बाहों में छुपाया है सच को जिंदगी के रंगो से सजाया है मन को रूकी रूकी सी मिलती हैं यादें, ये बेचैनी अपनी केसे दबाये सूरज…..,, दिल की गहराई में सागर छुपा है यादों की राहों में प्यार बसा है बीती बातों के सिलसिले फिर से कैसे दौहराहै सूरज…. | |